एयरपोर्ट पर निकला अजगर।
ऋषि बाथम। खोरिया एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर अजगर निकल आया। उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए प्रशासनिक अफसर वहां पहुंचे हुए थे। आउट एरिया में निकले अजगर को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया। अजगर करीब ढाई से तीन मीटर लंबा था। बाद में अफसरों द्वारा अजगर को नहीं पकड़ने की बात कहने पर टीम ने उसे नहीं पकड़ा।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
आगरा। शीतल सिंह। एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षा में सेंध लगाने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। तेंदुए के पैरों के निशान दिखने पर एयरफोर्स ने डीएम पंकज कुमार से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए मदद मांगी थी। जिसके बाद यहां रविवार को वन विभाग और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने पिंजरा लगाया।
एयरफोर्स स्टेशन मे कुछ दिन पूर्व कई जगहों पर जानवर के पैरों के निशान दिखे थे। बाद में यह निशान घरेलू व टेक्नीकल एरिया में भी दिखे। निशान की फोटो लेकर इन्हें मैच कराने का प्रयास किया गया तो प्रारंभिक चरण में तेंदुआ के निकले। डीएम पंकज कुमार ने वाइल्ड लाइफ एसओएस को आदेश जारी किया था। वाइल्ड लाइफ एसओएस के आगरा प्रभारी बैजूराज ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन में जानवर को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया गया है।