फिर चर्चा में है आईपीएस एसोसिएशन
यूपी में गरीब को न्याय कैसे मिलेगा।
जब न्याय व्यवस्था की एक कड़ी यूपी पुलिस खुद ही भेदभाव का शिकार है। पहले डीआईजी डी.के. चौधरी जिन्होने एक गरीब बुजुर्ग को थप्पड़ ज़ड़ दिया था। आम आदमी के सम्मान का ध्यान रखते हुये यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने डी.के. चौधरी को निलंबित कर दिया। वहीं सिपाही से लेकर आम आदमी तक सीएम के इस फैसले से खुश था।
लेकिन अब यूपी की आईपीएस एसोसिएशन डीआईजी के निलंबन को वापस लाने के लिये लामबंद हो रहे है। वैसे ये अलग बात है कि एसोसिएशन के इस फैसले पर महकमें में ही नाराजगी भी है। बता दे कि अब यूपी पुलिस बुजुर्ग दुकानदार से बयान बदलवाने में जुटी है।
वैसे याद दिला दे ये वही आईपीएस एसोसिएशन है जो माया सरकार में पुलिस वीक तक नही करा पाती थी, और जिसने किसी अन्य आईपीएस के साथ हुये अन्याय के तमाम मुद्दो पर आंख और मुंह बंद कर लिये थे, वैसे एसोसिएशन के इस फैसले पर राजनीति भी होने लगी है।