बग़दादी की मौत और नशीली दवाओं का क्या है आपसी संबंध
करिश्मा अग्रवाल
आतंकवादी गुट दाइश ने अपने आतंकियों को नशीली दवाओं के प्रयोग पर रोक लगा दी है। सलाहुद्दीन प्रांत के स्थानीय सूत्र ने रविवार को कहा कि इराक़ के विभिन्न प्रांतों में दाइश के सरग़नों ने अपने आतंकियों द्वारा नशीली दवाओं के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
इस सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि दाइश के सरग़नों ने दियाला, सलाहुद्दीन, करकूक और दजला नदी के क्षेत्र में अपने लड़ाकों को आदेश दिया है कि वह नशीली दवाओं का प्रयोग न करें। इस सूत्र ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि दाइश के एक आत्मघाती हमलावर ने नशीली दवा खाने के बाद मकहूल शहर के कमान्डर और उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया और तीन अन्य आतंकियों को घायल कर दिया कि इनमें से एक शनिवार को मारा गया। उक्त सूत्र ने कहा कि दाइश के आतंकियों को विभिन्न प्रकार की नशीली दवाएं दी जाती हैं और इन दवाओं के नशे में वह हर प्रकार के अपराध करने को तैयार हो जाते हैं।