लिफ्ट से दबकर कर्मचारी की मौत। घर वालों ने फैक्ट्री मालिक पर लगाया आरोप, मुआवजे की मांग की।
कानपुर। दिग्विजय सिंह। पनकी थानाक्षेत्र में काम करने के दौरान अचानक लिफ्ट गिरने से कर्मचारी दब गया और मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे घर वालों ने बेटे की मौत का आरोप फैक्ट्री मालिक पर लगाते हुए मुवाआजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सुचना पर पहुची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से मुवाआजे को दिलाने का आश्वासन देकर आक्रोशित परिवार व मोहल्ले वालो को शांत कराया।
पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाला राकेश तिवारी साइड नंबर एक स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रविवार को ओवर टाइम डयुटी होने पर मजदूर सुबह 8 बजे घर से निकल गया। दोपहर 12 बजे करीब फैक्ट्री मालिक पकंज ने मजदूर की पत्नी शीला को यह सूचना दी कि उसके पति पर लिफ्ट गिर गया है, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है और इलाज के लिए नजदीक अस्पताल लेकर जाया जा रहा है। यह खबर मिलते ही पत्नी परिवार के साथ अस्पताल पहुंची। उधर, अस्पताल में उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी ने पति की मौत का आरोप फैक्ट्री मालिक पर लगाया और मुवाआजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच जानकारी पर पनकी थानेदार आशीष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं बवाल कर रहे परिवार पड़ोसियों को शांत कराते हुए परिवार की अर्थिक मदद के लिए मुआवजा दिलाने की भी बात कही। एसओ के बात पर पत्नी व अन्य लोग शांत हो गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात में यह पताचला है कि सिर्फ हादसा है, जिसके चलते मजदूर की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है।