अवैध सम्बन्ध मे था पति बाधक, प्रेमी साथ मिल कर मार डाला पति को

सिद्धार्थनगर। सीमा सिंह। जिले के कपिलवस्‍तु थाना क्षेत्र के पिपरसन गांव निवासी मनीष शर्मा की हत्‍या अवैध सम्‍बन्‍धों में बाधक बनने के कारण हुई थी। पुलिस ने हत्‍या के कारण का खुलासा करते हुए मृतक की पत्‍नी, उसके प्रेमी सहित दो अन्‍य को गिरफ्‍तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सिंह ने एसपी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि 19 फरवरी को सोनहा थाना क्षेत्र के कोल्‍हुई में आमी नदी के तट पर एक युवक की लाश बरामद हुई थी। जिसकी शिनाख्‍त मनीष शर्मा पुत्र स्वः दिलीप शर्मा के रुप में हुई थी। बचपन में माँ बाप के गुजर जाने के बाद कम उम्र में शादी कर दी शादी को अभी तीन वर्ष भी नही बीते थे कि मनीष 18 ता को पत्नी की जिद्द पर अपने गाँव बोम्बे से आया 19 को उसकी बेटी एक वर्ष की हो जाये उसका जन्म दिन था उसे क्या पता की उसके साथ क्या होने वाला है मृतक की पत्नी ने आरोप लगया कि बांसी कोतवाली के भट्टपुरवां ननिहाल में उसके मामा ने हत्या की है मृतक के मामा को पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था कि जब तक असली मुलजिम न पकड़ा जाय।

पत्नी नाटकीय ढंग से 21 को ससुराल पहुची जिस दिन मृतक का दाहसंस्कार होना था गाँव के लोगो ने वहाँ से भगा दिया और अपने मयके चली आयी।
मृतक के बाबा चन्‍द्रभान शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को गम्‍भीरता से लेते हुए इसके अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी। विवेचना के दौरान पता चला कि मनीष की पत्‍नी मीना शर्मा का उसके मायके बरडाड नानकार थाना सोनहा निवासी काशीनाथ उर्फ पप्‍पे के साथ वर्षो से अवैध सम्‍बन्‍ध था। दोनो विवाह करना चाहते थे, लेकिन मनीष सबसे बड़ी बाधा था। इस कारण साजिश रच काशीनाथ ने अपने दो साथियों सोनहा थाना क्षेत्र के नौवागांव निवासी रमेश यादव व सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र के भग्‍गोभार गांव निवासी रक्षाराम यादव के साथ मिलकर बैट से पीट-पीट कर ससुराल आते समय मार डाला था। पहले उसे आमी नदी के तट पर ले जाया गया और उसके बाद हत्‍या कर तीनो फरार हो गए। तीनो आरोपियों के साथ मृतक की पत्‍नी मीना को गिरफ्‍तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मनीष की बाईक, हत्‍या में प्रयुक्‍त बैट, पल्‍सर मोटरसाईकिल व दो मोबाईल की बरामदगी की है।
हत्‍या का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्‍तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्‍कृत किया है। पुलिस टीम में एसओ सोनहा निर्भय नारायण सिंह, एसआई बांकेलाल, जय प्रकाश दूबे, कांस्‍टेबल आशुतोष कौशिक, पंकज।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *