बलिया शिक्षा विभाग- चला BSA का चाबुक। देर आये दुरुस्त आये बीएसए साहेब।
बलिया। राहुल सिंह। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राकेश सिंह ने सोमवार को एक प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को निलम्बित कर दिया। निलम्बित शिक्षकों का वेतन भी उचित स्पष्टीकरण मिलने तक रोका गया है। इसके अलावा बीएसए ने दूध वितरण में लापरवाही मिलने पर शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, बेरूआरबारी व दुबहर के खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक एमडीएम के खिलाफ बैड इंट्री की कार्रवाई की है।
साथ ही सात खण्ड शिक्षाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए डा0 राकेश सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय शिवाल मठिया पर तैनात प्रधानाध्यापक आदित्यनाथ यादव को मा0 न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा दी है। इसको देखते हुए आदित्यनाथ यादव को निलम्बित किया गया है। इसी तरह शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर डाण्डा के सहायक अध्यापक विन्दवास को तथ्य छिपाने के आरोप में निलम्बित किया गया है। विन्दवास को मा0 एसीजेएम देवरिया की अदालत ने अपराधिक धाराओं में 25 जून 2014 से 03 जुलाई 2014 तक जेल भेजा था। जिला कारागार देवरिया में लगभग 10 दिन निरू़द्ध होने के बाद भी विन्दवास ने विभाग से तथ्य छिपाया, जिसे गंभीर मानते हुए इनको भी निलम्बित किया गया है। उक्त दोनों शिक्षकों का वेतन भी उचित स्पष्टीकरण मिलने तक बाधित किया गया है। बीएसए ने बताया कि शासन द्वारा एमडीएम के तहत प्रत्येक बुधवार को बच्चों को दूध पिलाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन बेलहरी, दुबहर व बेरूआरबारी में 17 फरवरी को घोर लापरवाही देखने को मिली। इस पर उक्त शिक्षा क्षेत्रों के खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक एमडीएम के खिलाफ बैड इंट्री की गयी है