ब्रजबाला सिंह के कलम से जनपद मथुरा की पांच बड़ी ख़बरे

ब्रजबाला सिंह 
जनपद मथुरा की पांच बड़ी ख़बरे पढ़ें विस्तार से।
★मथुरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मथुरा नगराध्यक्ष सुमित शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी मुद्रा लोन योजना की समस्याओं को लेकर केंद्र से यहां गांव नौहझील में पधारे केन्द्रीय मंत्री श्री गिरीराज सिंह जी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष
डॉ डीपी गोयल जी, संजय शर्मा जी, राजेश चौधरी, मीडिया प्रभारी कुंजबिहारी चतुर्वेदी, महेन्द्र प्रताप सिंह समेत अनेक भाजपा नेता शामिल थे।

★दो दर्जन सटोरियो को पुलिस ने धर दबोचा हडक़म्प।

मथुरा। कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शास्त्री नगर में सट्टा किंग चन्द्र पाल के यहां छापा मारकर करीब दो दर्जन लोगों को हजारों रूपये व कई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

★ट्रैक्टर और जाईलो की टक्कर से महिला समेत 4 घायल

मथुरा। जनपद मथुरा स्थित राया – पिरसुआ के समीप ट्रैक्टर और जाइलो की टक्कर में एक महिला समेत 4 लोग घायल। पुलिस द्वारा घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

“★तंत्र क्रिया के झांसे में लेकर लाखों के गहनों पर तांत्रिक ने किया हाथ साफ।

मथुरा। जनपद के कस्बा राया स्थित जेडी प्लाजा में तांत्रिक द्वारा एक व्यक्ति को तंत्र क्रिया के झांसे में लेकर लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी तांत्रिक के ख़िलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
हाथरस निवासी अवधेश यादव द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक वह पिछले कई माह से कारोबारी में होने वाले घाटे के चलते आर्थिक रूप से परेशान चल रहा है। इसी दौरान वह विज्ञापन पढ़कर जेडी प्लाज़ा में ऑफिस खोलकर बैठे तांत्रिक अमन ख़ान निवासी ग़ाज़ियाबाद के सम्पर्क में आया। तांत्रिक अमन ख़ान ने उसकी परेशानी दूर करने की बात कहते हुए तंत्र क्रिया द्वारा उसके सभी आभूषणों को दोगुना करने का भरोसा दिया। और तांत्रिक के झांसे में आकर अवधेश ने अपने घर पर रखे सोने चांदी के सभी गहने लाकर तांत्रिक के सुपुर्द कर दिए। आरोप है कि तांत्रिक अमन ख़ान ने सभी आभूषण एक कपड़े की पोटली में बांधकर मिट्टी की हंडिया में रख दिए और आंखे बंद करने को कहते हुए मंत्रों का जाप करने लगा। कुछ देर बाद जब मंत्र जाप की आवाज़ आनी बंद हो गई तब अवधेश ने आंखे खोल कर देखा तो तांत्रिक को वहां से नदारद पाया। शक होने पर उसने हंडिया को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि हंडिया बिल्कुल खाली थी और उसमें रखे सभी गहने गायब थे। जिसके बाद अवधेश को ठगे जाने का एहसास हुआ। और उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फरार तांत्रिक की तलाश आरंभ कर दी है।

■लूट का विरोध करने पर व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर।

मथुरा। जनपद में अपराधियों के हौंसले बुलंदी पर हैं। बीती देर रात भी बेखौफ अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे इगलास निवासी विवेक वर्मा से हथियारों के बल पर लूट का प्रयास किया और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने विवेक को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। किंतु लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए एक बदमाश को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। उधर गोली लगने से घायल विवेक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

रिपोर्ट ब्रजबाला सिंह

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *