कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनो को डॉ0 तनवीर और उनकी टीम ने दिया प्रेरणा
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्र के विभिन्न गांव से पधारे ग्रामीणों को सीएचसी प्रभारी डा तनवीर आजम व अन्य अस्पताल में कर्मचारियों ने कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को उभांव थाना क्षेत्र के गांव से लेकर के कस्बे तक अस्पताल कर्मचारी घूम-घूम कर वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्र के अवाये, बिठुआ, बाँसपार, कुंडईल नियामत अली आदि गांव से आए ग्रामीणों को सीएचसी प्रभारी तनवीर आज़म व स्टाफ नर्स ने कोरोना के प्रति जागरूक किया। अधीक्षक आजम ने कहा कि बिना मास्क के घरों से बाहर न निकलें, दो गज की दूरी का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।
इसी के साथ साथ वैक्सीन लगवाने से डर रहे ग्रामीणों को समझाया गया कि आगामी संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हम सभी को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है और हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे को प्रेरित करना आवश्यक है। इस मौके पर सुनील यादव, आनंद कुमार ,प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, अखिलेश अश्वनी, सत्यम, ज्योति कुमार, आकाश कुमार मौजूद रहे।