बच्चों ने सिखाया बड़ो को पाठ, दिखाया नगर पालिका को आईना
अमरोहा। संवाददाता। शहर के मोहल्ला काला कुआँ पर मोहल्ले के छोटे छोटे बच्चों ने एक मिसाल कायम की है। अक्सर कूड़े को लेकर होने वाली जिच और नगर पालिका द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता से ऊब कर बच्चों ने चंदे से खरीदकर मोहल्ले में कूड़ा दान रखा है जिसके लिए उनका सहयोग मोहल्ले की युवतियो ने भी किया है।
साफ़ सफाई को ध्यान में रखते हुए ये कदम बच्चों ने उठाया है और इस पहल से मोहल्ले के लोगो के झगड़ो पर भी विराम लगेगा जो आये दिन कूड़ा कर्कट को लेकर हुआ करता था । वेसे तो ये कूड़ा दान नगर पालिका को नगर के इलाको में लगाना चाहिए था लेकिन नगर पालिका का काम बच्चों ने आसान कर दिया पर अब बच्चों की सबसे बड़ी दिककत ये है की बच्चों के इस कूड़ेदान से पालिका के सफाई कर्मी कूड़ा उठा ही नही रहे । कूड़ादान लाने वाले मोहल्ले के बच्चों में अनन्या, महिमा, भूमि, ओम, सूजल, नमन, किश, अमोध, अंश, दिया, परी आदि एवं युवतियो में सुगंधा, पूर्णिमा, अन्नू, प्राची और साक्षी शामिल हैं।