लखीमपुर खीरी काण्ड का मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र जिला अस्पताल में हुआ भर्ती
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी काण्ड के आरोपी मंत्री अजय मिश्र “टेनी” के पुत्र आशीष मिश्र को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सको के अनुसार आशीष मिश्रा को डेंगू की शिकायत है। कल जेल के अस्पताल में भर्ती हुए आशीष मिश्र को आज जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
लखीमपुर खीरी तिकुनिया के बनवीरपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद जिला कारागार से निकालकर जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। जिला अस्पताल में आरोपी आशीष मिश्र को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आशीष मिश्र को डेंगू, डायबिटीज और ईसीजी में कुछ परिवर्तन आया है जिसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।