चाइल्ड लाइन कानपुर देहात में ऑपरेशन मिलन हुआ संपन्न
आदिल अहमद / मो0 कुमेल
कानपुर. कानपुर देहात के केस चाइल्ड लाइन कानपुर नगर के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से किए जा रहे थे। चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के तहत चाइल्डलाइन कानपुर देहात में ऑपरेशन मिलन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से चाइल्डलाइन कानपुर देहात स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करेगी कानपुर देहात के समस्त केस चाइल्डलाइन कानपुर देहात की देखरेख में सुचारू रूप से किए जाएंगे।
जिसमें प्रमुख रुप से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के नोडल इंचार्ज इब्राहिम जी व चाइल्डलाइन कॉल सेंटर के समस्त स्टाफ और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रभारी अभिषेक पाठक जी के मार्गदर्शन में हुआ।
जिसमें मुख्य रुप से सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया अगर आपको कोई भी बच्चा भूला, भटका, बेसहारा, अनाथ दिखे तो आप चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना दे। जिसमे चाइल्डलाइन कानपुर देहात की टीम समन्वयक दिनेश सिंह काउंसलर संध्या दिक्षित टीम सदस्य योगेन्द्र सिंह भदौरिया, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, प्रदीप पांडे, संजुला पांडे, लाखन सिंह स्वयंसेवक सुमित आदि उपस्थित रहे।