मंत्री जी का भाई हउवन जब तक न जितिहे टिकट उनही के मिली।
तारिक़ आज़मी की कलम से
विधान परिषद चुनाव का बस्ती जिले में आगाज हो गया। इसके प्रथम चरण यानी नामांकन का दौर शुरू हो गया है। गुरूवार को बस्ती सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सिम्बल से अधिकृत उम्मीदवार बृज किशोर सिंह ने अपना परचा जमा कर दिया है। अभी तक किसी और दल ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है जबकि नामांकन की आखिरी तारीख पंद्रह फरवरी है। नामांकन के दौरान बस्ती मंडल के तीनों जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या थी। जबकि उनके बड़े भाई और मंत्री राजकिशोर सिंह तबियत ठीक नहीं होने से मौजूद नहीं हो सके। आप को बता दे कि पिछले चुनाव में भी बृज किशोर सिंह डिम्पल को लोक सभा और विधान सभा का टिकट दिया गया था आखिर क्यों मंत्री के भाई को ही टिकट दिया जा रहा है ये अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर क्या कारण है कि लगातार हार के बाद भी कैबिनेट मंत्री के ही भाई को पार्टी क्यों दे रही है पार्टी टिकट जब कि संतकबीर नगर से लगातार सन्नी यादव पार्टी से मांग रहे है टिकट।
अब देखो भैया लोगन साफ़ बात सुन लो ऊ हारे चाहे जितना मगर टिकट का असली दावेदार उहे रहियन।
देखो भाई साफ बात है टिकट बटवारे में वो समय गया जब पार्टी हर पार्टी देखती थी कि कौन कार्याकर्ता पार्टी के लिए कितना करता है। अब तो सबसे पहले देखा जाता है आपका पॉवर फिर देखा जाता है कि परिवार कौन सा है। अब मंत्री के भाई है टिकट उनको चाहिए तो मिलेगा। भाई खुद सोचो सरकार के लिए कितना करते है मंत्री जी अब उनका भाई हार जा रहा है तो क्या कभी तो जीतेगा। लगे रहो भैया।