शाह सलमान की विदाई और आले सऊद परिवार की तैयारियां
समीर मिश्रा
आले सऊद परिवार के एक सदस्य ने, जो ट्वीटर पर गुप्त रूप से मुजतहिद के नाम से सक्रिय हैं और अपने परिवार के रहस्यों को सामने लाते रहते हैं, कहा है कि आले सऊद ख़ानदान, सऊदी नरेश शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ को हटाने के लिए तैयारियां कर रहा है।
उन्होंने सूचना दी है कि आले सऊद परिवार में सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ को हटाने के लिए कुछ तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुजतहिद के अनुसार आले सऊद परिवार एक आंदोलन चला कर अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ का समर्थन कर रहा है और उन्हें देश का संचालन अपने हाथ में लेने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार इस आंदोलन ने एक बयान जारी करके कहा है कि शाह सलमान अलज़ाइमर के रोग में ग्रस्त होने के कारण देश के संचालन की योग्यता नहीं रखते और उनके द्वारा मुहम्मद बिन सलमान को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का फ़ैसला भी ग़ैर क़ानूनी है।
मुजतहिद ने कहा है कि यह आंदोलन, सऊदी नरेश के पूर्व उत्तराधिकारी मुहम्मद बिन नायफ़ की नज़रबंदी से भी अधिक ख़तरनाक है। ज्ञात रहे कि सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने हाल ही में एक शाही आदेश जारी करके मुहम्मद बिन नायफ़ को अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया है और अपने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को इस पदा पर नियुक्त किया है।