गोरखपुर : खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला के साथ हुई टप्पेबाजी
ए0 जावेद / मीम रुमान
गोरखपुर। गोरखपुर शहर में एक बार फिर पुलिस बनकर टप्पेबाजों ने एक महिला के पहने गहने जांच के नाम पर उतरवा लिए और लेकर चंपत हो गए। धोखाधड़ी का एहसास होते ही महिला चिल्लाने लगी, लेकिन टप्पेबाज तब तक ओझल हो चुके थे। इस मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कैंट एरिया के बसेरा कालोनी की रहने वाली दुर्गावती देवी रविवार की सुबह साढ़े दस बजे इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास खड़ी थी। वह देवरिया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। कुछ दूरी पर खड़े तीन युवक पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को बातों में उलझा दिया।
पीड़िता के अनुसार, युवकों ने उससे कहा कि चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग की जा रही है। बातों में उलझाकर तीनों ने महिला के गले से सोने की चेन व हाथ में पहन रखी अंगूठियों को उतरवा लिया। गहने हाथ में आते ही तीनों बाइक स्टार्ट कर चलते बने। महिला कुछ समझ पाती, इसके पहले ही बाइक पर सवार टप्पेबाज रानीडीहा की ओर भाग निकले। अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर महिला ने इसकी सूचना अपने बेटे को दी। बेटे के साथ वह पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
बताते चले कि जनपद में इससे पहले भी पुलिसकर्मी बनकर टप्पेबाजों ने घटना को अंजाम दिया है। 1 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ के एक व्यापारी से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर जांच के नाम पर 80 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए थे। 27 अक्टूबर को कैंट क्षेत्र में पुलिस लाइंस के पास दिल्ली के एक व्यापारी से 75 हजार रुपये छीनकर भाग गए थे। 23 अक्टूबर को महराजगंज के एक व्यापारी से गोलघर में जांच के नाम पर डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए थे।