कुल 21 केन्द्रो पर होगी परीक्षा।
वाराणसी। नीलोफर बानो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च से होगी। 17329 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 21 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 3409 व इंटर के 17329 परीक्षार्थी शामिल हैं।
सीबीएसई के जनपद कोआर्डिनेटर व डालिम्स, रोहनिया के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने बताया कि केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। कहा कि 10वीं बोर्ड से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है। जबकि गृह परीक्षाओं में 13223 परीक्षार्थी हैं। इस प्रकार हाईस्कूल में ज्यादातर छात्रों ने गृह परीक्षा का विकल्प भरे हैं।