छज्जा गिरने से मासूम की मौत।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर में आज एक मकान का छज्जा गिरजाने से दो मासूम बच्चे चपेट में आ गये। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को निकाला गया जिसमे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
कानपुर के बिठुर थाना क्षेत्र के लंगापुरवा गाव में कमलेश का मकान काफी जर्जर स्तिथि में था तभी आज अचानक जर्जर मकान का छज्जा टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में गाव के दो मासूम बच्चे अक्षय,और जतिन जो उधर से गुज़र रहे थे आकर दब गये। छज्जे के गिरने की आवाज सुन कर गाव के लोग दौड़ पड़े गाँव वालों ने देखा कि दोनों बच्चे मलबे में दबे हुये हैं। गाँव वालो ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चो को बहार निकाला। मगर जब तक बच्चो को बाहर निकाला गया तब तक एक मासूम की मौत हो चुकी थी जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी वही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वही मृत मासूम के पिता अरुण राजपूत ने मकान बनवा रहे कमलेश कुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक कमलेश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।