लोनी के ऑटो चालक गुलफाम ने एक बार फिर दिल्ली की सवारी का सामान लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की
सरताज खान
गाजियाबाद (लोनी)। सामाजिक संगठन सर्व धर्म संगम सेवा समिति इकाई ऑटो रिक्शा टेंपो चालक समिति के एक जिम्मेदार कार्यकर्ता ऑटो चालक गुलफाम ने आज फिर एक बार ईमानदारी का परिचय दिया। दिल्ली की एक सवारी का गलती से उनकी ऑटो में बैग छूट गया, जिसमें उनका कीमती सामान, कपड़े और एक एंड्राइड मोबाइल मौजूद था। गुलफाम ने ऑटो में छूटा हुआ बैग देखते ही ऑटो यूनियन के जिम्मेदार साथियों से संपर्क कर बैग के बारे में बताया।
इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार साथियों ने उक्त सवारी नसरीना (जिनका बैग गलती से ऑटो में छूट गया था) उनकी तलाश शुरू की और कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद सवारी नसरीना पति जावेद दरयागंज दिल्ली के रहने वालो से संपर्क हो पाया। तभी सवारी को ऑटो यूनियन कार्यालय पर बुलाकर उनका सभी सामान और मोबाइल सहित उनका बैग वापस कर दिया गया। सवारी नसरीन पति जावेद ने बैग वापस मिलने के बाद खुश होकर ऑटो चालक गुलफाम और ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति को बेशुमार दुवाओं से नवाजा।