वेनेज़ोएला के आंतरिक मामलों में ट्रम्प हस्तक्षेप न करें – मादूरो
करिश्मा अग्रवाल
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनके देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निकोलस मादूरो ने अमरीकी राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए कहा कि वेनेज़ोएला के विरुद्ध जो नीति अपनाई गई है वह ख़तरनाक है। उन्होंने कहा है कि वेनेज़ोएला के विरुद्ध अपनाई गई नीतियों में सुधार किया जाए।
राष्ट्रपति मादूरो ने कहा कि अमरीकी विदेशमंत्रालय और वहां की गुप्तचर सेवाओं को वेनेज़ोएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि वर्चस्ववाद का दौर अब समाप्त हो चुका है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ महीनों से वेनेज़ोएला में हिंसक प्रदर्शन होते आए हैं। यह प्रदर्शन वेनेज़ोएला की सरकार के विरोधी कर रहे हैं जिनके बारे में कहा जाता है उनको विदेश से समर्थन मिल रहा है।