बलिया में सपा ने फतह किया 10 ब्लाक।
बलिया। राहुल सिह ब्यूरो चीफ। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शुक्रवार को प्रमुख पद के लिए पर्चा दाखिला की धूम रही। इस दौरान 10 ब्लाकों में केवल एक-एक प्रत्याशी ही नामांकन किये, जबकि अन्य सात ब्लाकों में दो या दो से अधिक प्रत्याशियों के उतर जाने से चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी। 06 फरवरी को नाम वापसी होगी, जबकि 07 फरवरी को मतदान। शुक्रवार को निर्धारित समय से ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।
इस दौरान बैरिया, पन्दह, गड़वार, सोहांव, नवानगर, चिलकहर, रसड़ा, दुबहड़, बेलहरी तथा मनियर में केवल एक-एक उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा। ऐसे में उक्त ब्लाकों में प्रमुख पद का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। वहीं, सीयर ब्लाक में पांच, बांसडीह में चार, बेरूआरबारी में दो, नगरा में तीन, हनुमानगंज में दो, मुरलीछपरा में दो तथा रेवती ब्लाक में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस बीच आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक रंजन कुमार ने गड़वार व चिलकहर ब्लाक पर नामांकन व्यवस्था का जायजा लेते हुए एआरओ से आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर रामानुज सिंह व प्रोबेशन अधिकारी एके पाण्डेय साथ रहे।