बेखौफ चोरों के निशाने पर अब पुलिस भी आई, एलआईयू इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी
अमरोहा। गज़नफर अली। शहर में चोरों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं, आम लोगों के साथ ही चोरों के निशाने पर अब पुलिस भी आ गई। रात चोरों ने मुहल्ला नियाजीयान में एलआईयू इंस्पेक्टर के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों रुपये कीमत का सामान समेट लिया। आज वह घर पहुंचे तो मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस भी इसे अपनी नाक का सवाल मानकर जल्द खुलासे की कोशिश में लगी है।
शहर में तैनात एलआईयू (अभिसूचना) इकाई के निरीक्षक जमशेद अली मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं। परिवार में कोई शादी थी, वह परिवार समेत 30 जनवरी को बदायूं गए हुए थे। आज सुबह वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले, अंदर जाकर देखा तो सात तोले सोने के जेवर के साथ ही एलईडी समेत कई कीमती सामान गायब मिले। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस के साथ ही अधिकारियों को दी। जिस पर सीओ सिटी शील कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के बाद कोतवाली पुलिस को तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कराने की हिदायत दी। इससे पहले शहर में आए दिन चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इनके पास तक नहीं पहुंच पा रही है।