शातिर अपराधी के साथ फोटो खिचवाना पड़ा पुलिस कर्मियों को महंगा, 6 सिपाही निलम्बित
आदिल अहमद
कानपुर। औरैया जनपद में तैनात सिपाहियों को एक शातिर अपराधी के साथ फोटो खिचवाना उस समय महंगा पड़ गया जब वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होने के बाद प्रकरण की जाँच विधुंना क्षेत्राधिकारी को एसपी अभिषेक वर्मा ने सौपी। मामले में अब एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब हो कि निलंबित हुवे सभी सिपाहियों को कुछ समय पहले एसपी अभिषेक वर्मा ने कार्य क्षेत्र बदल दिए थे। जिसके तहत बिधूना थाने में तैनात सिपाही विजय राज गुप्ता, विकास यादव, कैलाश राजपूत, मनवीर सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र सिंह को दिबियापुर, अयाना और औरैया थानों में भेजा गया था। सात दिसंबर को सिपाहियों का बिधूना थाने में विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह के दौरान तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। इनमें एक अपराधी भी शामिल हुआ जो कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है।
सिपाहियों द्वारा वांछित के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाया गया था। बाद में ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वायरल हुवे फोटो का संज्ञान एसपी ने लिया और प्रकरण की जांच सीओ बिधूना महेंद्र सिंह को सौंपी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुवे एसपी ने सभी छह सिपाहियों को निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि जांच चलने तक सिपाही निलंबित रहेंगे। जांच में दोष सिद्ध होने पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।