मऊ: बोलेरो को पास करने के चक्कर में तेज़ रफ़्तार स्कूल बस पलटी, 6 बच्चे घायल
मुकेश यादव
मऊ। तेज़ रफ़्तार का कहर मासूम बच्चो की ज़िन्दगी से खिलवाड़ आज कर बैठी। आज सोमवार को मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपूरा गाँव में पूर्वांचल एक्सप्रेस पास एक खेत में स्कूल बस पलट गई। खेत में काम कर रहे किसान चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
रानीगंज थानाध्यक्ष बृज मोहन सरोज ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर निकली थी। किसी कारण से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खेत में पलट गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से उनकी बात हुई है। जो भी बच्चे आए थे, उन्हें इलाज कर घर भेज दिया गया है।
हादसे के बाद घायल बच्चों को बस में ही रोता-चिल्लाता छोड़कर ड्राइवर और उसका सहयोगी भाग गया। बताया जा रहा है कि स्कूल बस एक बोलेरो को तेजी से पास कर रही थी, उसी समय पलट गई। ड्राइवर और उसका साथी घटना के बाद ही मौके से फरार हो गया। बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने जल्दी-जल्दी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार 10 बच्चों में 6 घायल हुए थे।