कानपुर नाजायज चरस के साथ शानू उर्फ पटाका चढ़ा चमनगंज पुलिस के हत्थे
आदिल अहमद
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपराध पर लगाम लगाने लिए लगातार अथक प्रयास कर रही हैं जिसमें अब तक कमिश्नरेट पुलिस को कई बड़ी सफलताएं भी प्राप्त हुई है बताते चले कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा इन दिनों संगठित अपराध व अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है इसी क्रम में चमनगंज पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है चमनगंज पुलिस ने शानू उर्फ पटाका को नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक चमनगंज जैनेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि कानपुर पुलिस आयुक्त द्वारा संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही उसी क्रम में हम पुलिस फोर्स के साथ हर मोहल्ला स्तर पर बैठके कर रहे हैं लोगो को जागरूक कर रहे हैं उसी के फलस्वरूप हमे समाज के सभ्रांत व्यक्तियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शानू उर्फ पटाका क्षेत्र में चरस की बिक्री कर रहा है सूचना पर विश्वास करते हुए उ०नि इसरार अहमद, तनवीर अहमद हेड कांस्टेब राशिद अली, कमलेश कुमार के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त की घेराबंदी करते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के पास से 410 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई अभियुक्त शानू उर्फ पटाका पुत्र लियाकत अली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।