मऊ – थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधिक्षक ने स्वयं सुना थानों पर शिकायत
संजय ठाकुर
मऊ : प्रत्येक माह के प्रथम व तृतिय शनिवार को जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक ने थाना सरायखंसी, घोसी व कोपागंज पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना गया ।तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
मऊ : प्रत्येक माह के प्रथम व तृतिय शनिवार को जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक ने थाना सरायखंसी, घोसी व कोपागंज पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना गया ।तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोपागंज का निरीक्षण भी किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष की साफ-सफाई, थाना परिसर, मालखाना, हवालात व भोजनालय के साफ-सफाई पर और उच्चकोटि की करने व बैरक के अन्दर बन्द पड़े पंखों, लाईट आदि के मरम्मत तथा वाहनों की निलामी हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात कार्यालय के रिकार्ड/रजिस्टर को अपडेट रखने तथा कार्यालय में साफ-सफाई हेतु हेड मोहर्रिर को हिदायत दी गयी।