बीमार युवक के इलाज हेतु विधायक ने किया आर्थिक सहयोग
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा के स्थानीय विधायक रोमी साहनी का एक बार फिर सराहनीय कार्य सामने आया है, जिसको लेकर लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पलिया विधानसभा के संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम नयाटोला बसही निवासी सुरेंद्र राजभर के पुत्र सोनू राजभर के बीते दिनों पैर में चोट लग गई थी। जो काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो सकी।
वहीं स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा सोनू के पैर के ऑपरेशन की बात कही गई थी लेकिन सुरेंद्र राजभर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसको लेकर वह अपने पुत्र सोनू का इलाज नहीं करवा पा रहा था, जिसके कारण उन्होंने स्थानीय विधायक रोमी साहनी को अपने बेटे के ऑपरेशन करवाने के लिए आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई। जिसकी जानकारी मिलते ही रोमी साहनी ने सोनू राजभर व उसके परिजनों को साथ लेकर अपने निवास स्थल गोला पहुंचे। जहां पर उन्होंने क्षेत्र के ही संजीवनी हॉस्पिटल में सोनू को भर्ती करवाया। चिकित्सक के द्वारा सोनू के ऑपरेशन के लिए कहा गया।
वही ऑपरेशन ना होने से सोनू के पैर काटने की भी बात कही गई। साथ ही चिकित्सक के द्वारा सोनू के पैर के ऑपरेशन के लिए 35000 का खर्च बताया गया। यह सुनकर विधायक रोमी साहनी ने चिकित्सक को तुरंत 35000 देकर सोनू के पैर के ऑपरेशन की बात कही। साथ ही उन्होंने वहां रुक कर सोनू के पैर का सफल ऑपरेशन भी करवाया। जिससे सोनू का पैर कटने से बच गया। उधर सोनू के सफल ऑपरेशन होते ही सोनू की मां लक्ष्मी देवी वह अन्य परिजनों ने विधायक रोमी साहनी का आभार जताया है। क्षेत्रवासियों को विधायक के द्वारा किए गए कार्य को देखकर लोग उनकी सराहना करतेनजर आ रहे हैं।