कांग्रेस पहुची अडिशनल सीपी के द्वार, कहा कभी जुलूस में तलवारे लहराते है, कभी धमकी भरा पोस्टर लगाते है, इनके ऊपर हो कार्यवाही
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल आज अडिशनल सीपी आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे से मुलकात करने पंहुचा। प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों हुई शहर में घटनाओं का सज्ञान अडिशनल सीपी को दिलाते हुवे कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए सौहार्द ख़राब करने की मंशा रखने वाले कभी जुलूस में तलवारे लहराते है, तो कभी घाटो पर धमकी भरा पोस्टर लगाते है। ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही हो।
कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने अडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दुबे से मुलकात कर शिकायती पत्र दिया। पत्र में कांग्रेस द्वारा बताया गया कि दल विशेष के संरक्षण प्राप्त कुछ संगठनो के द्वारा शहर के माहोल को ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। कभी जुलूस निकाल कर तलवारे लहराई जाती है। तो कभी घाटो पर वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुवे उनके प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाते हुवे धमकी दिया जाता है।
कांग्रेस नेताओं ने अडिशनल सीपी से ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही हेतु निवेदन किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार से खुद के राजनैतिक फायदे हेतु चुनाव सर पर होने से शहर का माहोल ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे प्रयास हम बर्दाश्त नहीं करेगे और कांग्रेस ऐसे लोगो के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य हो जाएगी।