15 सीट पर अपना दल (एस) और 10 सीट पर निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव, रामपुर में आज़म खान को घेरने के लिए नावेद मियाँ को बना सकती है प्रत्याशी

आदिल अहमद

डेस्क। भाजपा द्वारा अपना दल (एस) और निषाद पार्टी से गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। अपना दल (एस) जहा 15 सीटो पर चुनाव लड़ेगी वही निषाद पार्टी 10 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इस दरमियान अपना दल कुछ और सीटो के लिए भी अपनी मांग रख रही है। वही बड़ी जानकारी निकल का सूत्रों के माध्यम से आ रही है कि रामपुर में आज़म खान को घेरने के लिए नावेद मिया को अपना दल (एस) अपना प्रत्याशी बना सकती है। माना जाता है कि रामपुर में नावेद मियाँ आज़म खान के धुर विरोधी है। वही ये भी माना जाता रहा है कि आज़म खान को जेल भेजने में नावेद मियाँ ने बड़ा योगदान दिया था।

कल बुधवार को दिल्ली में भाजपा हाईकमान और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ0 संजय निषाद के साथ हुई बैठक में दोनों सहयोगी दलों के लिए सीट तय कर दी गई है। अपना दल (एस) को 15 सीट और निषाद पार्टी को 10 सीट देने पर सहमति बनी है। बैठक खत्म होने के बाद दोनों सहयोगी दल के अध्यक्षों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए सामाजिक न्याय व विकास की अवधारणा के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। सूत्र के मुताबिक अपना दल (एस) को 2017 में दी गई 11 सीटों के अलावा 4 नई सीट देने पर सहमति बनी है।

सूत्रों की माने तो इन नई सीटों में स्वार (रामपुर), मऊरानीपुर (झांसी), नानपारा (बहराइच) और बारा (प्रयागराज) दी गई है। जबकि 2017 में अपना दल (एस) को दी गई 11 सीटों में सेवापुरी (वाराणसी), मडियाहूं (जौनपुर), छानबे (मिर्जापुर), दुद्धी (सोनभद्र), शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर), जहानाबाद (फतेहपुर), प्रतापगढ़ सदर, विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़), सोरांव, प्रतापपुर व हंडिया (प्रयागराज) शामिल हैं। इनमें से अपना दल (एस) ने 9 सीटों पर दर्ज की थी। जबकि प्रयागराज जिले की प्रतापपुर और हंडिया सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि निषाद पार्टी को दी गई सीट का नाम आज बृहस्पतिवार को तय किया जाएगा।

हालांकि निषाद पार्टी के दावे को देखते हुए कटहरी, ज्ञानपुर, शाहगंज, जयसिंहपुर, गोरखपुर ग्रामीण, मेहदावल, तमकुही राज, नौतनवां, अतरौलिया और  सकलडीहा व जखनिया में से कोई एक सीट दिए जाने पर सहमति बनी है। सीटों पर सहमति बनने के साथ ही भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन ने सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुला आजम को घेरने की तैयारी में जुट गई है। अपना दल (एस) के खाते में दी गई स्वार सीट से कई बार कांग्रेस से विधायक रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां के बेटे नवाब हमजा मियां को उतारने का फैसला किया गया है। हमजा भाजपा-अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर अब्दुला को टक्कर देंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *