धर्मं संसद हेट स्पीच प्रकरण : हिन्दू सेना ने भी खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कार्यवाही का किया विरोध
तारिक़ खान
नई दिल्ली। हरिद्वार में हुई धर्म संसद में हेट स्पीच प्रकरण में जारी कार्यवाही के मामले में अब हिन्दू सेना ने भी सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगा कर कहा है कि इस प्रकरण में कार्यवाही न हो। इसके साथ ही हिन्दू सेना ने अपनी मर्ज़ी में कहा है कि अगर धर्म संसद मामले में कार्यवाही की जाती है तो मुस्लिम नेताओं पर भी हेट स्पीच के लिए गिरफ्तार किया जाए।
इसके अलावा अपनी अर्जी में हिंदू सेना को भी पक्षकार बनाने की मांग की गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल इस अर्जी में कहा गया है कि राज्य सरकारों को असदुद्दीन ओवैसी, तौकीर रजा, साजिद रशीदी, अमानतुल्ला खान, वारिस पठान के खिलाफ हेट स्पीच देने के लिए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया जाए।
अर्जी में कहा गया है, याचिकाकर्ता पत्रकार क़ुर्बान अली मुस्लिम समुदाय से संबंधित हैं। उनको हिंदू धर्म संसद से संबंधित मामलों या गतिविधियों के खिलाफ आपत्ति नहीं उठानी चाहिए। हिंदुओं के आध्यात्मिक नेताओं को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
अर्जी में यह भी कहा गया है कि हिंदू आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा धर्म संसद के आयोजन को किसी अन्य धर्म या आस्था के विरुद्ध नहीं माना जा सकता और न ही इसका विरोध किया जाना चाहिए। धार्मिक नेताओं के बयान गैर-हिंदू समुदाय के सदस्यों द्वारा किए गए हिंदू संस्कृति और सभ्यता पर हमलों के जवाब थे और इस तरह के जवाब “हेट स्पीच” के दायरे में नहीं आएंगे।