Categories: Crime

आखिर कब तक…………. वसीम अकरम त्यागी के कलम से

                     वसीम अकरम त्यागी के कलम से 

यह देश जानता है जिन दिनों मोदी गुजरात के मुखिया हुआ करते थे तब आये दिन तथाकथित ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार किये जाते। जिसने थोड़ा बहुत विरोध किया उसका हस्त्र इशरत जहां, सादिक जमाल, सोहराबुद्दीन जैसा हो जाता। फिर ‘अक्षरधाम’ रचा गया जिसमें दर्जन भर से ज्यादा बेकसूरों की जानें गई। राज्य मशीनरी ने अक्षरधाम हमले के आरोप में दर्जन भर अभियुक्त गिरफ्तार किये। जिनके बारे में नई कहानियां गढी गईं उन्हें लश्कर या और दूसरे किसी आतंकी संगठन का सरगना बताता गया। और प्रचारित किया गया कि वे ‘गुजरात’ का बदला लेना चाहते थे। 16 मई 2014 सुप्रीम कोर्ट ने 12 साल बाथ उन तमाम छ तथाकथित ‘आतंकवादियों’ को यह कहते हुऐ बाइज्जत बरी कर दिया

कि ‘कानून शर्मिंदा है’ जिसकी गलत कार्रावाई की वजह से आप लोगों की जिंदगियां खराब हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में एक और बात कही ‘कि गृह मंत्रालय ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रावाई की जिसकी वजह से इन नौजवानों की जिंदगी के बेशकीमती बारह साल जेल में गुजरे। उस समय गुजरात का गृह मंत्रालय आज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास हुआ करता था। चूंकि 16 मई 2014 को ही मोदी लोकसभा का चुनाव जीते थे और प्रधानमंत्री की ताजपोशी के शोर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गया। मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं अब फिर ‘गुजरात’ शुरू हो गया है। आतंकी संगठन IS के नाम पर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं। कहानी वही है जिसकी पटकथा पहले फ्लाॅप हुई हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, से तथाकथित आतंकी पढे लिखे युवाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। न्यायलय में दस बारह पंद्रह साल तक ये कहानियां कितनी टिक पायेंगी यह तो वक्त ही बतायेगा ? मगर इस वक्त हालात ऐसे हो गये हैं कि अगर समुदाय विशेष के घर के बर्तन पर भी ISI की मुहर लगी है वे उसे भी कूड़े में फेंकना चाह रहे होंगे ? वे अंग्रेजी is को भी हिन्दी में इज लिखना चाह रहे होंगे मालूम नहीं कब इंजीनियरिंग और मैडिकल की पढाई करने वाले छात्रों को स्पेशल सेल आकर दबोच ले। सरकारों के इशारों पर जो खेल सुरक्षा ऐजंसियां खेल रहीं हैं वह न पहले ठीक था और न अब ठीक है। ऐसी घटनाऐं एक समुदाय विशेष को दूसरे समुदायों की नजर में घृणा का पात्र बना देती हैं। बेहतर हो कि निष्पक्षता से कार्रावाई की जाये पूर्वाग्रह से ग्रस्त कार्रावाई देश के सिस्टम के प्रति नागरिकों का जो मोह है उसे भंग कर देगी।

(लेखक वसीम अकरम त्यागी देश के जाने माने लेखक है)
pnn24.in

View Comments

  • लेखन को सही ऊर्जावान दिशा देशहित में लगाये।

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

9 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

10 hours ago