Categories: Crime

प्यार का दर्दनाक अंत-साथ जी ना पाये, साथ मर ही जाते है।

गाज़ियाबाद-मुरादनगर। आशीष वाल्डेन। प्रेम को अभिशाप मानने वाले समाज की रूढ़ीवादी परंपराओं के चलते जब दो भिन्न जातियों से जुड़े प्रेमी-प्रेमिका को अपनी शादी होने में उनका अपना समाज ही बाधक बनता नज़र आया तो दोनों ने मौत का रास्ता चुनते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला मुरादनगर थानाक्षेत्र के सुराना गांव से जुड़ा है। जहां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे गांववासी 23 वर्षीय जाटव जाति के युवक का पड़ोस में ही रहने वाली पाल जाति की 19 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने की उम्मीदें मन में पालते हुए एक साथ जीने मरने के वादे कर लिए। धीरे धीरे उनकी आशिक़ी के क़िस्से हवाओं में गूंजते हुए उन दोनों के परिजनों के कानों तक पहुंचे तो दोनों के परिवार वालों को ये गवारा न हुआ। और उन्होंने परिवार के मान सम्मान की दुहाई देते हुए दोनों के बीच समाज की ऊंची दीवारें खड़ीं कर दीं। यही नहीं आनन फानन में लड़की के परिजनों ने अन्य किसी नगर में रहने वाले एक युवक से रिश्ता तय करते हुए कल यानि रविवार को लड़की की मंगनी आदि भी कर दी। जिससे युवती आहत होकर आज दोपहर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पर आ गई और सारी बात बताई।

प्रेमिका के मुंह से अन्यत्र रिश्ता तय होने की बात सुनकर प्रेमी पर वज्रपात हो गया। जिसके बाद इस जन्म में मिलने की आरज़ू पूरी न होती देख दोनों ने अगले जन्म में मिलने की ठान ली। और हताश प्रेमी युगल ने मौत की राह चुनते हुए कमरे की छत पर लगे हुए कुंदे पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस दौरान खेत पर गए हुए युवक के परिजन घर लौटे तो बंद दरवाजे को कई बार खटखटाया। किंतु भीतर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़कर कमरे के भीतर का दृश्य देखा तो सन्न रह गए। कमरे की छत के कुंदे से फांसी पर झूल रहे दोनों प्रेमी प्रेमिका के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। इसी बीच किसी ग्रामीण के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए।
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। रविवार को परिजनों द्वारा अन्यत्र रिश्ता किए जाने से आहत होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शवों के पास से युवती द्वारा मृत्यु पूर्व लिखा गया सुसाईड नोट मिला है। दोनों शवों को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago