Categories: Crime

अज्जु चौहान वेलेंटाइन डे पर कारवा देंगे शादी प्रेमी युगल की।

आगरा। शीतल सिंह “माया”। प्यार के इज़हार का दिन वेलेंटाइन डे आता है तो जहा प्रेमी युगल इसको मनाने की तैयारी करते है वही हिन्दूवादी संगठन मीडिया में सुर्ख़ियो का हिस्सा बनने की अपनी अलग तैयारी करते है। “घर वापसी” वाले प्रकारण से विवादो का हिस्सा रहे अज्जु चौहान अब वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल की जबरदस्ती शादी करवा कर सुर्खिया बटोरना चाहते है। वेलेंटाइन डे पर ¨हिन्दूवादी संगठन अब अलग रास्ता अपनाएंगे। वह मारपीट नहीं करेंगे।

देशभर में चर्चित रहे धर्मातरण मामले में अग्रणी रहे ¨हिन्दूवादी नेता अज्जू चौहान ने अब इसको लेकर नई रणनीति का एलान किया है। वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े सार्वजनिक स्थलों पर प्यार का इजहार करते मिले, तो उनके सात फेरे करा दिए जाएंगे।

विश्व हिन्दू परिषद नेता अज्जू चौहान ने मंगलवार को कहा है कि वेलेंटाइन डे के माध्यम से भारतीय समाज पर हावी होती पाश्चात्य संस्कृति पर नकेल तो कसी जाएगी। वह कहते हैं कि अब तक हमें प्यार विरोधियों के रूप में पेश किया गया। हम प्यार के खिलाफ नहीं। अगर प्यार है, तो उसके इकरार की हिम्मत भी रखनी चाहिए। प्यार के नाम पर फूहड़पन नहीं होने दिया जाएगा। अगर प्रेम है, तो अपने साथी को अपनाओ, बाजार में उसका प्रदर्शन मत करो। हम इन जोड़ों को हिम्मत देकर भारतीय संस्कृति से जीवन साथी बनने में मदद करेंगे।


सेहरा, शेरवानी और चुन्नी खरीदी
हिन्दूवादी नेता बताते हैं कि उन्होंने प्रेमी जोड़ों के लिए सेहरा, शेरवानी, चुन्नी की खरीद भी कर ली है। प्यार करने वालों को शादी में कोई कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। पूरा सामान साथ रखा जाएगा। प्रेमी जोड़े के मिलते ही उनके माता-पिता को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया जाएगा। अभिभावकों की मौजूदगी में शादी कराई जाएगी।

शहर को चार भागों में बांट होगी निगरानी

अज्जू चौहान ने बताया कि शहर को चार भागों में बांट कर हमारी टीम निगरानी करेगी। पश्चिमी पुरी क्षेत्र, एमजी रोड-संजय प्लेस, सदर-छावनी क्षेत्र, जीवनी मंडी-यमुना पार क्षेत्र आदि में निगरानी की जाएगी। सभी टीमें एक दूसरे के संपर्क में रहेंगी 


अधूरा प्रश्न
प्रश्न अभी भी उसी जगह है जहा गुजिस्तः साल था कि आखिर प्रशासन क्यों ईनको इतनी खुली छुट देता है। क्या इनको ठेकेदारी मिल गई हहै संस्कृति के रक्षा की।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago