Categories: Crime

गाज़ियाबाद दोहरा हत्याकांड- सभी आरोपी हिरासत में, थानेदार पर गिरी गाज, हुवे निलंबित।

गाजियाबाद। आशीष वाल्डेन। मुरादनगर थानाक्षेत्र में कल रात को गोली मारकर किए गए दोहरे हत्याकांड में पोस्टमार्टम के बाद मोहल्ला व्यापारियान में दोनों शव पहुंचते ही हाहाकार मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों के वापस आने की सूचना पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों की भीड़ शवों को देखने और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए वहां एकत्रित हो गई। दोनों शवों को शाम के समय ग़मगीन माहौल में नज़दीक के कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया। इस दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के अलावा पीएसी के जवान तैनात थे।

बता दें कि आज सुबह पुलिस ने थानाक्षेत्र के गांव भिक्कनपुर स्थित डेयरी के बाहर दो युवकों के गोली लगे शव बरामद किए थे। शवों के पास मिले कागज़ात के आधार पर शवों की शिनाख्त मुरादनगर के मौहल्ला व्यापारियान निवासी पशु व्यापारी वसीम पुत्र सईद व नईम पुत्र सगीर के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक वसीम के भाई सोनू ने पांच लोगों विजय पुत्र आनंद पाल, आशु पुत्र सत्यप्रकाश, दीपक पुत्र ओमवीर निवासीगण ग्राम भिक्कनपुर, मितलू पुत्र रूपचंद, अमित पुत्र राजेश निवासीगण ग्राम सैंतली पर दोनो युवकों की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उधर युवकों की मौत की ख़बर मिलने पर मृतकों के परिजनों समेत अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए दोनों युवकों के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
परिजनों का कहना था कि भिक्कनपुर निवासी डेयरी संचालक पर वसीम का 45 हज़ार रुपया बतौर उधार था। मांगने पर उक्त डेयरी संचालक टालमटोल कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि दोनो युवकों को कल डेयरी संचालक ने पशु देखने के लिए शाम को बुलाया था। और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद वहां पहुंचे एसएसपी धर्मेन्द्र यादव ने सभी गणमान्य लोगों के अलावा मृतकों के परिजनों से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया था। बाद में प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा दिए जाने की घोषणा भी की गई।
एसओ राजकुमार यादव ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि देर शाम एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने एसओ राजकुमार यादव को लाइनहाजिर करते हुए मुरादनगर थाने का प्रभार एसओ सुबोध सक्सेना को सौंप दिया है।
वहीं शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों में निजाम चौधरी, सभासद भूरे कुरैशी, बाबू मास्टर, ताज चौधरी, हाजी तौहीद आलम, नेता रहीस, हरिओम त्यागी, साजिद एडवोकेट, जमील चौधरी, ताहिर चौधरी, रियाज वारसी, परवेज चौधरी, युनूस पहलवान समेत अनेक गणमान्य लोगों के अलावा सैंकड़ों क्षेत्रवासी शामिल हुवे।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

14 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago