Categories: Crime

महाबली खली खतरे से बाहर, जल्द आऐगे रिंग में।

विदेशी रेसलर्स से फाइट में घायल हुए रेसलर खली की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टर्स के मुताबिक, खली के माथे पर सात टांके आए हैं। आईसीयू से बाहर आ चुके खली ने 35 अंडे, पांच किलो फल, 6 गिलास जूस और 7 बर्गर का नाश्ता किया। उन्होंने 28 फरवरी को फाइट का एलान भी कर दिया है। बता दें कि बुधवार देर रात हल्द्वानी में ब्रूडी स्टील और दो और रेसलर्स ने उन्हें स्टील चेयर से घायल कर दिया था।
बुधवार से खली ICU में थे। डॉक्टर्स ने खली की स्थिति गंभीर बताई थी। उनके कंधे में फ्रैक्चर था। सिर, गर्दन, छाती और रीढ़ की हड्डी में भी चोट बताई थी।

गुरुवार सुबह देहरादून लाए जाने के बाद वे खुद चलकर एंबुलेंस में बैठे और 6 घंटे में ठीक भी हो गए। डॉक्टर्स के मुताबिक, खली की सिटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है। अभी उन्हें कुछ दिन आराम करना होगा। ठीक होते ही खली ने रेसलर्स को दी चुनौती
खली ने कहा है कि वे रिंग में विदेशी रेसलर्स को ढेर कर देंगे। उन्होंने 28 फरवरी को ब्रूडी स्टील से फाइट का एलान भी कर दिया है।

दरअसल, ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ शो में खली पर कई विदेशी रेसलर्स भारी पड़ गए। रेसलर अपोलो और भारत के जिंदर महल के बीच फाइट में जिंदर जीत गए। जब वे रिंग में जीत का जश्न मना रहे थे तभी विदेशी रेसलर माइक नॉक्स और ब्रूडी स्टील रिंग में आ गए। उन्होंने जिंदर को पीटा और खली को भी फाइट के लिए उकसाया। खली भी पीछे नहीं रहे और रिंग में कूद पड़े। रिंग में आते ही उन्होंने तीनों विदेशी रेसलर्स को पीटना शुरू कर दिया। इस पर रेफरी ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।जब खली इसका विरोध करते हुए रेफरी से बात कर रहे थे तभी विदेशी रेसलर्स ने उनपर जोरदार लात-घूंसे बरसाए और एक ने स्टील चेयर से वार कर दिया। घायल होने के बाद भी तीनों रेसलर्स उनको मारते रहे। इस पर खली की एकेडमी के रेसलर्स ने उन्हें बचाया। बता दें कि इवेंट से पहले ब्रूडी स्टील ने WWE रेसलर रहे खली को उनसे फाइट करने की चुनौती दी थी।
दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फाइट के लिए डेथ वारंट पर साइन किए थे।
फैन्स ने किया हंगामा। शुरू से ही खली ब्रूडी स्टील और बाकी रेसलर्स पर भारी पड़ रहे थे। उनके घायल होने के बाद रेफरी ने मैच रद्द कर दिया गया था। लखली की ऐसी हालत देख दर्शकों ने वहां जबरदस्त हंगामा किया और विदेशी रेसलर्स पर मिट्टी फेंकी।
उन्होंने कहा था, “मैं खली को चुनौती देता हूं कि वे मुझसे मुकाबला करके दिखाएं। यदि वे ऐसा नहीं कर सकते तो रिंग के बाहर बैठकर आराम करें।”
ब्रूडी कनाडा के 10 बार के हैवीवेट चैम्पियन हैं। पुएतरे रिको, ऑस्ट्रिया और जापान के भी हैवीवेट चैम्पियन रह चुके हैं। ब्रूडी अपने 1200 में से 1170 मुकाबले जीत चुके हैं। उनकी लंबाई 6 फीट 7 इंच है। उनका वजन 315 पाउंड है।
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

14 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago