Categories: Crime

आईरा की बैठक में प्रत्याशियों ने रखा चुनावी एजेंडा, पुनीत निगम हुए सम्मानित कानपुर ।

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। मंगलवार को किदवई नगर स्थित मार्बल मार्केट में आईरा (ऑल इण्डिया रिपोर्टर एसोसिएसन) की एक आवश्यक बैठक संम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 13 मार्च में होने वाले जिलास्तरीय चुनाव के विषय में चर्चा हुई, वहीं इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों ने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सामने अपना-अपना एजेंडा भी रखा। बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद सदस्यों ने संगठन की उपलब्धियों के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम को सम्मानित किया।

बैठक में कानपुर और उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में संगठन की तरक्की और बढ़ती लोकप्रियता का श्रेय पुनीत निगम और तारिक़ आज़मी को दिया। पदाधिकारियों ने कहा की एक उम्दा पत्रकार होने के साथ साथ इन दोनों ने पत्रकार हित के लिए जी तोड़ परिश्रम किया। कहीं भी और किसी भी हाल में पीड़ित पत्रकारों की फौरी मदद कर राहत पहुंचाई। सभी ने जमकर आईरा ज़िंदाबाद और पुनीत निगम ज़िंदाबाद के नारे लगाए। 

वहीं पुनीत निगम ने कहा कि आईरा का गठन ही हर स्तर पर पत्रकार समाज के समस्याओं को समग्र रूप से सुलझाने के लिए हुआ। एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पुनीत निगम ने अंत में सभी सदस्य पत्रकार भाइयों को धन्यवाद दिया।

वहीं आईरा की इस बैठक में अतिथि के रूप में मौजूद कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल उत्तम एवं किदवई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने पत्रकार और समाज के हित में आईरा के कार्यों की जमकर प्रशंसा की, और भविष्य में हर प्रकार से पत्रकारों का सहयोग करने का वायदा किया।
एजेंडा बताते हुए कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा की वो समस्या में फंसे पत्रकार के पास डायल 100 नंबर के रिस्पांस से भी तेज पहुँचने का वादा करते हैं। पूर्व में खुद को साबित भी कर चुके हैं।

वही संयुक्त मंत्री पद के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि अपने पत्रकार भाई बहनो के हितो हेतु यदि मेरे प्राण भी चले जायेगे तो मुझको कोई ग़म न होगा। मैं हर प्रकार से अपने भाइयो के हितो की रक्षा हेतु लड़ने को तैयार हु।
जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष त्रिपाठी ने कहा की वो हर स्तर पर पत्रकारों की समस्या के लिए हाजिर हैं। लीगल प्रोब्लेम्स फेस करने वाले और रिपोर्टिंग के दौरान की सस्याओं को वो आईरा की लीगल सेल और एक्सपर्ट्स के माध्यम से तुरंत सोल्व करवाएंगे।
इसी प्रकार अन्य कैंडिडेट्स ने भी अपनी अपने बात आईरा के वोटर्स से कही।
बैठक में प्रमुख रूप से आभिषेक त्रिपाठी , पुनीत निगम, नीरज तिवारी, योगेन्द्र अग्निहोत्री, श्रवण कुमार गुप्ता, शीलू शुक्ला, महेश प्रताप सिंह, उबैदुर रहमान खान, सुरेश कुमार, सुधीर कुमार, मो. शाहिद, संतोष गुप्ता, प्रदीप शर्मा, दिग्विजय सिंह , संदीप कुमार, मो0 नदीम, मो0 मोमिन, अशोक श्रीवास्तव, अमित कुमार पाल, अंकित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शशांक पाठक , आरिफ , पप्पू यादव , मोहित गुप्ता, नरेंद्र शास्त्री, अनिल कुमार गौतम , आनंद गौतम ( बाबा ), पवन श्रीवास्तव , निखिल शुकला , रत्नेश गुप्ता , मो0 उबैद , हितेश तिवारी, देवेश सैनी , नरेंद्र कुमार , प्रशांत दीक्षित , पंकज द्विवेदी , अजय श्रीवास्तव , अनूप तिवारी , कमल उत्तम , अशोक शुक्ला , पवन गौड़ , निजामुद्दीन , योगेश गौतम , सौरभ कुमार आदि सदय एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

4 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

5 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

5 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

5 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

7 hours ago