Categories: Crime

एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, दहला रिफाइनरी

मथुरा। रवि पाल। रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप रविवार सुबह एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में बड़ी ही भीषण आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने विशालकाय रूप धारण कर लिया। आग रुपी ये विशाल राक्षस मुँह फहलाये आस-पास के क्षेत्र को निगल जाने के लिये तैयार खड़ा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिफाइनरी के गेट न० 9 के समीप स्थित पातीराम मार्केट के पास रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक सँख्या आरजे 05 जीए 5630 में अचानक भयंकर आग लग गयी। आग लगने से मार्केट की कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गयीं। क्रमशः जय बाबा जाहरवीर धर्मकांटा पर भूसे से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर स्वाहा हो गयी। हाजी शरीफ की कबाड़ की दुकान में भी आग लग गयी, जिसमें लगभग 2 लाख का सामान जल गया। हरेन्द्र नामक युवक की चाय-पानी की दुकान थी, जिसका भी लगभग 5 हज़ार का सामान जलकर राख हो गया। व ट्रक का परिचालक शिवसागर पुत्र मोहनसिंह निवासी फर्रुखाबाद झुलस गया। हादसा ट्रक में टायर बदलवाते वक्त हुआ था। आग लगने के कई कारण बताये जा रहे हैं। भीषण आग के चलते ट्रक में कई सिलेंडर भी फट गये। रिफाइनरी पुलिस व दमकल की 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में जुट गयीं। जिसमें एक दमकल रिफाइनरी की, 2 यूपी फायर सर्विस की व 2 दमकल आगरा से बुलायी गयीं। इस दौरान यातायात भी लगभग एक घण्टे बाधित रहा। आगरा-दिल्ली एनएच-2 पर ट्रैफिक रोका गया। घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंभी लाइन लग गयी। दो घण्टे कड़ी मशक्कत व अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ० राकेश कुमार सिंह, एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी व प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये। इस दौरान एसओ रिफाइनरी योगेन्द्र यादव ने अपनी सूझ-बूझ व हिम्मत का परिचय देते हुये बड़े ही अच्छे ढंग से घटना को संभाला। उन्होंने आस-पास के लोगोँ को घटनास्थल से दूर हटाया। व दोनों ओर से ट्रैफिक रुकवाया। और आग पर काबू पा लेने के बाद ही चैन की सांस ली। अधिकारियों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की। प्रशासन की सक्रियता की वजह से आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

15 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

15 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

15 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

15 hours ago