कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। हरबंशमोहाल थाना अंतर्गत भूसाटोली में बंद कमरे में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच में शुरू कर दी।
भूसाटोली निवासी अवध नरेश सिंह एक आरटीआई कार्यकर्ता थे। उनके परिवार में सभी लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके कारण वो अपने घर में अकेले रहते थे।
उनके घर के ऊपर रहने वाले उनके चचेरे भाई ने बताया कि अवध नरेश सिंह से उनका संपत्ति के विवाद के कारण बोल चाल नहीं थी। दो दिन से उनका कमरा बंद था, शक होने पर जब आज उन्होंने कमरे के दरवाजे से झांक कर देखा तो उन्हें मृत पाया। उनके भाई के मुताबिक वो रोज अपने कमरे से निकला करते थे। घटना की सूचना भाई ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ कोतवाली समेत दो थानों का फ़ोर्स पहुंच गया। सीओ ने जाँच के लिए डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। वही सीओ कोतवाली ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक प्राकृतिक मृत्यु लग रही है और उनके कमरे
से कुछ आरटीआई के जवाब मिले हैं जिससे यह भी लग रहा है कि यह आरटीआई कार्यकर्ता भी रहे होंगे। शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि काफी दिन पुराना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।