गाजीपुर। ब्यूरो शाहनवाज़ अहमद के साथ लियाकत अली। ग़ाज़ीपुर के कचहरी परिसर स्थित सिविल बार कार्यालय के पास एक कैदी पर अज्ञात बदमाशो ने जानलेवा हमला किया। हमले में कैदी को दो गोली मार कर बदमाश मौके से फरार हो गए। कैदी को इस गोलीबारी में एक गोली कैदी को लगी। घायल कैदी को ज़िला अस्पताल में उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल थाना क्षेत्र के सोनवल गांव का रहनेवाला चन्दन जो वर्ष 2015 में एक हत्या व धोखाधड़ी के मामले में जिला जेल में बंद था को मंगलवार को जिला जेल से पुलिस अभिरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद वापस पुलिस जेल ले जा रही थी। तभी सिविल बार के पास बदमाशों ने बंदी को गोली मारी जिससे बंदी घायल हो गया है।
कैदी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस प्रकरण में एसपी ग़ाज़ीपुर ने कहा है कि घटना की जाँच कराकर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
घटना में कई तथ्य ऐसे है जो ज़िला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुरक्षा पर उंगली उठाते है। अभी इसी सप्ताह ग़ाज़ीपुर के सीमावर्ती ज़िले वाराणसी के कचहरी परिसर में बम बरामद होंने के बाद आज ग़ाज़ीपुर की घटना ने कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है। आखिर घटना स्थल तक कैसे असलहा लेकर कोई पहुच गया। क्या कर रहे थे सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षा कर्मी। आखिर किस प्रकार ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। एक कटु सत्य यह भी ध्यान देने योग्य है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सबसे कठिन प्रशिक्षण देकर वर्दी मिलती है। यदि वास्तविकता प्रशिक्षण की देखा जाय तो एक उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान दस अपराधियो पर अकेला भारी पड़ेगा। इसके बावजूद पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहे है।