आगरा (कुलदीप यादव) वैसे तो हर और सुसासन की बात हो रही हे मगर आज हम बात करते हे ।आगरा के प्रमुख रेलवे स्टेसन आगरा फोर्ट की जिस पर हर रोज हजारो की संख्या यात्री रोज यात्रा करते हे ।जिसमे बहुत यात्री पर्यटक भी होते है।आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन आगरा का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन में गिना जाता है।मगर यहाँ पार्किंग के नाम पर लूट का धंदा चल रहा है । आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन दरेसी साइड पर स्टेशन परिसर में ही वाहन पार्किंग रेलवे प्रसासन ठेकेदार को आवंटित करता है।रेलवे प्रसासन जिस दर पर पार्किंग का आंवटन करता है ।ठेकेदार उस से कयी गुना ज्यादा वाहन स्वामियों से वसूलता है। अगर कोई विरोध करे तो ठेकेदार के गुर्गे हद दर्जे की बदतमीजी करने लग जाते है ।कभी कभी तो बात मारपीट तक पहुच जाती है।
आपको बता दे क्या है रेलवे का रेट
स्कूटर , मोटर सायकिल – 0 से 4 घंटे तक -7 रूपए
और 04 से 24 घंटे -10 रूपए
मगर ठेकेदार वसूलता है 12 घंटे दिन के 20 रूपए और रात के 12 घंटे के 40 रूपए ,मतलब पुरे 24 घंटे अगर वाहन पार्किंग में लगा तो देने पड़ेंगे 60 रूपए ।अजी अभी बात ख़त्म नहीं हुयी ये तो दो पहिया वाहन की वसूली है अभी हम आपको चार पहिये की वाहन पार्किंग के बारे में बताते है। कार पार्किंग के लिए रेलवे प्रसासन ने रेट घोसित किया है
00 से 04 घंटे तक 15 रूपए
और
04 से 24 घंटे तक 20 रूपए
मगर ठेकेदार वसूलता है 3 घंटे के 60 रूपए
यात्रीयो के साथ ये लूट पिछले कई महीनो से लगातार चालू है ।इस बारे में जब आगरा फोर्ट के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में नहीं है ।कब तक चलेगी ये लूट क्या ऎसे ही बनेगा भारत महान
कब जागेगा रेलवे प्रसासन कब मिलेगी यात्रियों को इस लूट से आज़ादी ये यक्ष प्रश्न बन कर रह गया है।
View Comments
कृपया इस लेख को माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु तक पहुचाये, कोई न कोई ठोस कार्यवाही जरूर होगी
कृपया इस लेख को माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु तक पहुचाये, कोई न कोई ठोस कार्यवाही जरूर होगी