आगरा को स्मार्ट बनाने के लिए एक तरफ पूरा प्रशासन व आगरा की जनता जी जान से मेहनत कर रही है वही सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चलाये गए अतिक्रमण अभियान को आगरा शहर की जनता ने सिटी मजिस्ट्रेट साहिबा जी को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मान किया वही आगरा की जनता ने भी स्वय अतिक्रमण को हटाया और आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने में आगरा प्रशासन का पूर्ण सहियोग किया और कर रही है।
इसके विपरीत आगरा के बल्केश्वर में लोग पार्कों में अवेध निर्माण कर रहे है वही शिव पूरी स्थित 35 नम्बर कोटि बलबीर सिंह जी ने तो हद ही पार कर दी है रोड पर बड़ा कर उनका मकान बना हुआ है बल्केश्वर शिवपुरी में सभी के मकानों से आगे बड़ कर बलबीर का मकान बना हुआ है उसके बावजूद हाल ही में ही एक कमरा और बना कर खड़ा कर दिया उसके साथ साथ जीना भी बना दिया
वही बीते दिनों ही सिटी मजिस्ट्रेट साहिबा जी ने बल्केश्वर में अवेध निर्माण किये हुए लोगो के भवन दुकान को तोडा है उसके बावजूद भी इनको डर नहीं की आगरा प्रशासन आगरा को स्मार्ट बनाने के कितने प्रियास कर रहा है और हम अवेध निर्माण कर प्रशाशन को खुले में चिनौति दे रहे है फिलहाल अब देखना होगा की आगरा प्रशासन इन लोगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है जो प्रशासन को खुले आम चिनौति दे रहे है