जिन सरकारी अधिकारियों के भरोसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे राज्य में सुशासन कायम करने का दावा करते हैं, उन्हीं के एक उत्पाद इंस्पेक्टर ने शर्मनाक हरकत की है. इस इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह शाम ढलते ही घर में अकेली रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाता था. घर में घुसने के लिए वह शराबबंदी के कानून की आड़ लेता था. गायगाट के बेनीवाद इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ जब आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर ने जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उसकी उसके कारनामे सबके सामने आ गए.
आरोप है कि जब से बिहार में शराबबंदी लागू हुई है तब से उत्पाद इंस्पेक्टर नीलकमल ने इस कानून की आड़ में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी है. आरोपी इंस्पेक्टर बेनीवाद इलाके में रोज शाम ढलते ही पहुंच जाता और उन घरों को निशाना बनाता, जहां उस वक्त अकेली महिला या लड़की होती थी. इंस्पेक्टर शराब की तलाशी के बहाने घर में दाखिल होता और इस बहाने महिला या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता. इसकी धमकियों की वजह से महिलाएं और लड़कियां इसका विरोध भी नहीं कर पा रही थी.
सोमवार रात करीब नौ बजे आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर बेनीवाद इलाके के एक घर में शराब की बोतल तलाशने के बहाने से दाखिल हुआ. उस वक्त घर में महिला अकेली थी. आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर घर में घुसने के बाद कोई तलाशी नहीं ली. वह सीधा कमरे में घुस गया, जहां महिला पूजा करने के लिए थाली सजा रही थी. कमरे में दाखिल होते ही इंस्पेक्टर ने महिला का हाथ पकड़कर बोला-‘ये पूजा का बहाना कब तक करोगी…’. इसपर महिला के हाथों से थाली छूटकर गिर पड़ी और उसने जोर से चिल्ला दिया. महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और आरोपी इंस्पेक्टर को पकड़ लि
थोड़ी ही देर में गांव के और भी लोग इक्ट्ठा हो गए और बेनीबाद थाने की पुलिस को बुला लिया गया. आरोपी इंस्पेक्टर के पकड़े जाने के बाद गांव की दूसरी औरतों और लड़कियों ने उसके कारनामे को पुलिस के सामने बताया. गांव वाले आरोपी इंस्पेक्टर को खुद ही सजा देने की जिद्द पर अड़े थे, हालांकि बुजुर्गों और पुलिस के मान-मनौव्वल के बाद उसे मंगलवार सुबह छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने बताया कि आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर शराब की तलाशी लेने के लिए घर में घुसे थे. हालांकि उन्होंने यह9 भी बताया कि महिला के घर से शराब की कोई बोतल नहीं बरामद हुई है.