शौच को गई 6 बर्षीय मासूम बच्ची के साथ गैंग रेप आरोपी फरार।
= = = = = = = = = = = = = =
आगरा- बाह।शहर तो शहर और अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चियां, महिलाऐ सुरक्षित नहीं है।दरिंदे छोटी छोटी अबोध बच्चियों को भी नही बख्श रहे। और उन्हें अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं।ऐसा ही मामला आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी( उम्मेद की 6 बर्षीय पुत्री रोशनी, दोनों काल्पनिक नाम ) अकेली शौच के लिए सोमवार दोपहर गयी थी।तभी गॉव के ही दो दबंग युवकों ने मासूम को अकेला पाकर उसे दबोच कर उसके साथ गैंग रेप किया ।और भाग गये।
सुधबुध हालत में घर पहुंची बच्ची ने अपनी साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिवारजनों को दी।आरोप है कि दबंगों ने परिजनों को तमंचे से धमकाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस बच्ची के पिता ने परिजनों के साथ दूसरे दिन आज हिम्मत दिखाते हुऐ थाने में पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देकर तहरी दी।जिस पर पुलिस ने आरोपियों रित्तू पुत्र कालीचरण व एक अन्य के खिलाफ धारा 376,506,3/4 पोक्सोएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही पुलिस ने पीडित बच्ची को मेडिकल के लिए आगरा भेज दिया है। पुलिस आरोपियों को पकडने के लिए लगातार दबिश देरही है ।
ट्रेक्टर ने बाईक सवार युवक को रौदा मौत।
= = = = = = = = = = = = = =
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र के गांव झाडे की घडी निवासी सोनू पुत्र फोरन सिहं उम्र 18 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से सोमवार की रात को घर से फरैरा नाका के लिए किसी काम से जारहा था ।तभी फरैरा बटेश्वर मार्ग पर सामने से आरहे ट्रेक्टर ने युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया और भाग गया। जिसमें मौके पर ही बाईक सवार युवक की मौत हो गई।एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विद्युत विभाग का छापा दो के खिलाक रिपोर्ट दर्ज
÷÷÷÷÷÷÷ ÷÷÷÷÷÷
कटिया डालकर चला रहे थे सबमर्सिबल पम्प
== = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । थाना बसई अरेला क्षेत्र में मंगलवार को विदयुत विभाग की टीम ने कई ईट भटटों पर छापेमारी की। बिजलेंस टीम की छापेमारी की सूचना पर भटटों पर हडकंप मच गया। टीम ने दो भटटों पर अवैध कनेक्शन पाये जाने पर उनके खिलाक कार्यवाही की है।
बसई अरेला के ईट भटटों पर मंगलवार दोपहर को विद्युत विभाग की बिजलेंस टीम द्वारा छापेमारी की गयी। जिसमें एक भटटे पर अवैध कटिया से सबमर्सिब पम्प चलायी जा रही थी। वहीं अरेला वेयर हाउस में अवैध कटिया डालकर सबमर्सिबल पम्प चलती हुई पायी गयी। जिसे लेकर विद्युत विभाग के परिवर्तन दल के पीएस शर्मा ने थाना बसई अरेला में भटटा स्वामी मनोज पाराशर निवासी बसई अरेला ,अरेला वेयर हाउस के मालिक संतोश शर्मा के विरुदध विदयुत अधिनियम धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
बाइक चुराते चोर सीसीटीवी में कैद
== = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । कस्बा के हुब्बलाल जूनियर हाईस्कूल स्थित बीआरसी केन्द्र पर नवाचार शिक्षण प्रशिक्षण किया गया था। जहॉ थाना खेडा राठौर पुरा जौमद निवासी नरेन्द्र पुत्र उमेश सिहं जोकि अध्यापक है। और वह प्रशिक्षण में भाग लेने आये थे। उन्हौने अपनी मोटर साईकिल पेशन प्रो काले रंग की संख्या यूपी 80 सीके 2595 परिसर के बाहर खडी मोटर साईकिलों के साथ खडी की थी। तभी वहॉ पहले से मौजूद तीन चोरों ने रेंकी करके मोटर साईकिल का लॉक तोडकर आसानी से चुरा कर ले गये। जब शिक्षक प्रशिक्षण खत्म होने के बाद बाहर आया तो देखा मोटर साईकिल चोरी हो चुकी थी। अध्यापक ने इधर उधर देखा तो मोटर साईकिल नही मिली। कुछ लोगों के कहने पर परिसर में बने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। उसमें पता चला कि चोर आसानी से मोटर साईकिल को चुरा कर ले जा रहे थे।जिसमें तीनों चोरों की तसवीरे केद हो गयी। अध्यापक ने थाना पिनाहट में अज्ञात चोरो के खिलाक मोटर साईकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों को पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पानी की बूूंद बॅद को तरसे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
== = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के गॉव छतोलीपुरा में जल निगम द्वारा ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जल निगम द्वारा टीटीएसपी टंकियों का निर्माण कराया गया था। मगर टंकिया तो बनी और चालू भी हुई उसके कुछ दिनों बाद से ही टंकिया खराब होकर बंद हो गयी। बंद पडी टंकिया ग्रामीणों का मुह चिढाती नजर आती है। ग्रामीणों के अनुसार इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की। मगर स्थित जस की तस बनी रही। और टंकियों को ठीक करके चालू नही कराया गया। जिससे ग्रामीण पीने के पानी की बूद बूद के लिए तरस गये है। ग्रामीण पीने का पानी दूर दराज के गॉव से ला रहे है। मंगलवार को ग्रामीणों का सब्र का बॉध टूट गया। ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर जल निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाक हंगामा कर नारे बाजी की। साथ ही पानी की टंकियों को जल्द सही कराने की मॉग की है। टंकियॉ सही नही होने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान पूरन सिंह मल्ल , रतन सिंह बघेल, चम्पाराम वर्मा, ईश्वर पाल सिंह, बेताल सिंह, सुरेन्द्र मेम्बर, संदीप , नीरज, रामपाल, दर्शन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
इलाज के दौरान महिला की मौत
== = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । कस्बा थाना क्षेत्र के गॉव अर्जुनपुरा निवासी बीपी सिह की पत्नी रुमा शनिवार को गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी गैस स्लेन्डर लीक होने से उसमें आग लग गयी। और पति पत्नी दम्पति दोनों आग से झुलस गये थे।जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।मंगलवार को इलाज के दौरान रूमा की मौत हो गई।महिला की मौत से परिजनों मै कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट।नीरज परिहार पिनाहट बाह आगरा