आगरा: हरीपर्वत के गांधी नगर में दूल्हे ने ऐन वक्त पर बरात लाने से मना कर दिया। फेरों के लिए दुल्हन इंतजार करती रही। दावत में मौजूद बस्ती के लोगों को पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। दुल्हन के परिजन दूल्हे के खिलाफ पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे हैं। गांधी नगर निवासी युवती की सहेली की शादी गांव आहरन के हितेश से हुई। सहेली के देवर हितेश से युवती के प्रेम संबंध हो गए। युवती के मुताबिक तीन साल पूर्व दोनो ने कोर्ट मैरिज कर ली।
हितेश बाद में उसे रखने को तैयार नहीं हुआ तो युवती ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की शरण ली। वहां भी बात नहीं बनने पर मामला महिला थाने पहुंच गया। इस पर हितेश ने उसे 26 अप्रैल को बरात लाकर धूमधाम से विदा कराके ले जाने का वादा किया। मंगलवार को युवती के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली। उन्होंने दूल्हे से संपर्क किया तो वह दोपहर में बरात लेकर आने की कहा। युवती के परिजनों के मुताबिक हितेश शाम तक बरात लेकर आने का भरोसा देता रहा। पांच बजे उसने बरात लेकर आने से मना करके मोबाइल बंद कर लिया। परिवार और रिश्तेदारों में अफरातफरी मच गई। सुबह से दुल्हन का जोड़ा पहने युवती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। युवती का कहना था कि वह धोखेबाज हितेश की शिकायत पुलिस में करेगी।