Categories: Crime

सत्ता की हनक में की सपा नेताओ ने so के साथ धक्का मुक्की

ब्यूरो रिपोर्ट मलपुरा: दुकान के विवाद में मारपीट और गोली कांड के बाद भी समझौता पूरा न होने पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। सपा नेता की पैरवी में पुलिस को देख दूसरा पक्ष भड़क उठा। एसओ से धक्कामुक्की की गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश भी हुई।

मामला मिढ़ाकुर का है। दुकानों को लेकर विवाद में पिछले दिनों गोलियां चली थीं। इसमें एक गोली शफीक पुत्र हाजी हनीफ कुरैशी के पेट में लगी। मामले में सपा नेता रवि चौधरी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद थाने पर बिठाए रखा। बाद में सुलह के लिए समय देकर छोड़ दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे समझौते के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी ओर से दुकानें हफ्तेभर में खाली करने की शर्त रखी। इस संबंध में लिखा पढ़ी भी हो गई और लिखित समझौता एसओ को दे दिया गया। समय गुजरने के बाद दुकानें खाली नहीं हुई तो पीड़ित पक्ष मंगलवार को सड़कों पर उतर आया। उन्होंने दुकानें नहीं खुलने दीं। जमकर हंगामा कर दिया।
थानाध्यक्ष मलपुरा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, तो भीड़ में मौजूद एक युवक ने पत्थर फेंक दिया। इस पर थानाध्यक्ष ने शफीक के चाचा काले उर्फ रहीस का गिरेबान पकड़ लिया। यह देख भीड़ उग्र हो गई। थानेदार से धक्का-मुक्की कर दी। अन्य पुलिसकर्मियों को भी हाथों में लाठी-डंडा लेकर दौड़ा दिया। वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयपुर हाईवे पर जाम करने की कोशिश करने लगे। सूचना पर आए एसडीएम सदर एमपी सिंह, सीओ अछनेरा एसके शर्मा आ गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया।
दोनों पक्ष जता रहे दुकानों पर हक

हनीफ ने करीब 25 साल पहले रामगोपाल, हरगोपाल और प्रभुदयाल से दुकानों का बैनामा कराया था, जबकि रवि के भाई रघुनाथ ने इसी वर्ष दामोदर से बैनामा दिखाया है। एसडीएम ने दोनों बैनामा जांच के लिए भेजे हैं। उनका कहना है कि फर्जी बैनामा मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…

8 hours ago

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…

8 hours ago

छठ महापर्व से देव दीपावली तक: घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…

8 hours ago

वाराणसी: शहर के सबसे बड़े जघन्य हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5 लोंगो की हुई थी हत्या, जांच ने पकड़ा अब नया मोड़

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…

12 hours ago

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…

13 hours ago