251 रुपए वाला स्मार्ट फोन ‘फ्रीडम 251’ के मार्केट में नहीं आने से अगर आपका मूड खराब है तो यह खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है. मार्केट में 888 रुपए वाला स्मार्टफोन आने वाला है. अगर आप भी इस फोन को यूज करना चाहते हैं तो आपको दो मई का इंतजार करना होगा. इस मोबाइल फोन को भारत की ही कंपनी ‘डोकोस’ लेकर आ रही है. कंपनी के जयपुर स्थित मुख्यालय ने इस मोबाइल फोन की बुकिंग शुरू कर दी है.
कंपनी ने 888 रुपए वाले मोबाइल फोन का नाम ‘DOCOSS X1′ रखा है. इसकी बुकिंग 72 अप्रैल यानी बुधवार शाम छह बजे से शुरू हो गई है. इसकी बुकिंग 29 अप्रैल की रात 10 बजे तक हो सकेगी
डोकोस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर राजेंद्र स्वामी ने बताया कि फोन बुक कराने के लिए नए नंबर 7666204430 पर मैसेज करें. इसके लिए फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना नाम, पता, पिनकोड लिखना होगा. इसके बाद इस नंबर पर मैसेज करना होगा. इसके अलावा 9616003322 पर भी मैसेज किया जा सकता है. कंपनी की वेबसाइट
www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं.
राजेंद्र स्वामी ने बताया कि स्मार्ट फोन की कैश ऑन डिलीवरी दो मई से शुरू कर दी जाएगी. शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से यह डिलीवरी दो मई से की जा रही है. अगली स्लाइड में जानें फोन के बदले किसे और कब देना है 888 रुपए.
कंपनी स्मार्ट फोन बुकिंग करने वाले के पास कुरियर से भेजेगी. कुरियर बॉय के फोन आपके पास लाने और यह सुनिश्वित करने के बाद कि फोन इस बॉक्स में है कि नहीं, आपको उसका पेमेंट करना होगा. यानी कुरियर बॉय को ही 888 रुपए भुगतान कर फोन प्राप्त किया जा सकेगा.
888 रुपए वाले मोबाइल फोन में 4 इंच की आईपइएस स्क्रीन है. इसमें दो सिम यूज कर सकेंगे. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डोकॉस एक्स 1 में एक जीबी रैम दी गई है.
DOCOSS X1′ मोबाइल फोन में व्हॉट्सएप्प, फेसबुक, Twitter, इंस्टाग्राम आदि डेली यूज के ऐप आसानी से काम करेंगे. इस स्मार्टफोन में 2.0 मेगापिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. इसमें 1300 MAh की लिथियम बैटरी लगी है. फोन के हिसाब से बैटरी पावर अच्छा है.
नोट: “pnn24 न्यूज़ ” ‘DOCOSS X1’ मोबाइल फोन की विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं लेता है. आप अगर इस फोन को खरीदते हैं तो इसके लिए आप खुद उत्तरदायी होंगे