Categories: Crime

696 सुब्रमण्यम स्वामी का सोनिया पर पलटवार, सामना नहीं कर पा रहें कांग्रेसी

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज भी बीजेपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा। कांग्रेस ने ऑगस्ता हेलीकॉप्टर डील में सोनिया गांधी का नाम लिए जाने पर विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया।

स्वामी के खिलाफ कांग्रेस के सांसद वेल तक पहुंच गए और विरोध जताने लगे। कांग्रेस के हंगामे पर स्वामी ने कहा ये इटली का संविधान मानते हैं इसलिए हंगामा कर रहे हैं। इस पर सभापति ने भी आपत्ति जताई।  सभापति ने नसीहत देते हुए कहा कि स्वामी अनावश्यक रूप से सदन को उकसा रहे हैं। स्वामी ने जो भी कहा वह रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।
नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने स्वामी के बोलने के साथ ही ऐतराज करना शुरू कर दिया। आजाद ने कहा कि स्वामी घोटाले में सोनिया का नाम ले रहे हैं। सभापति ने उनसे जब पूछा कि आपकी दिक्कत क्या है। आजाद ने स्वामी की ओर उंगली उठाकर कहा कि समस्या है बीजेपी के इस नए गिफ्ट से। आजाद ने कहा कि स्वामी सड़क की भाषा बोलते हैं। वह संसद और सड़क की भाषा में अंतर नहीं समझते।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी स्वामी की भाषा पर ऐतराज उठाया। कांग्रेसी सांसदों ने सभापति से स्वामी को बैठाए जाने की मांग की। इस पर सभापति ने कहा कि स्वामी के कमेंट रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए जाएंगे। इस पर आजाद ने कहा कि आप कितने पर रिकॉर्ड से बयान हटाएंगे, ये तो दूसरा ही दिन है।
स्वामी की जैसे ही बोलने की बारी आई तो सदन में हंगामा हो गया। सभापति  ने भी स्वामी को बोलने से रोक दिया और कहा कि मेरे पास फाइनल लिस्ट है आपका नाम इसमें नहीं है। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोध करते हुए कहा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, लिस्ट में नाम है, ये तो भेदभाव है। सभापति ने कहा कि मैं आपसे ज़्यादा कानून जानता हूं, आप बैठ जाइये। आप कम्पलेंट कर सकते हैं, ये मेरे और मंत्री के बीच का मैटर है हम देख लेंगे।
pnn24.in

Recent Posts

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

19 hours ago

राजनीति में नई आस के साथ अपनी ‘आसा’ पार्टी से आरसीपी सिंह शुरुआत करेंगे

अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…

20 hours ago

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

20 hours ago