Categories: Crime

मथुरा: सीओ रिफाइनरी ने पकड़ा लाखों का जुआ

रवि पाल
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गाँव लाडपुर में चोरी-छुपे चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्यवाही करते हुए सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह ने मौके से 18 जुआरियों को 1 लाख 72 हज़ार रु० के साथ दबोचा है। पुलिस ने मौके से 12 मोटरसाइकिलें तथा एक वैगनआर कार भी पकड़ी है।

बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर सीओ रिफाइनरी ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया।  इस दौरान कुछ जुआरियों ने पुलिस टीम के एक सिपाही व सीओ रिफाइनरी पर जीप चढाने का प्रयास किया था। सिपाही बाल-बाल बचा। लेकिन एक बकरी जीप के सामने आ गयी, और जुआरी बकरी को रौंदते हुये भाग गये। पकडे गए अभियुक्तों में अशोक, चन्दन, धर्मराज, सुनील, श्याम, राजवीर, अरुण, विष्णु, महावीर, मुकेश, हीरालाल, कृष्ण मुरारी, महादेव, रज्जो, भिक्की, धर्मेन्द्र कोरी, खिलौनी, कृष्ण गोपाल आदि हैं।
बताया जा रहा है कि इस जुए का संचालन महावीर पुत्र बीरबल निवासी नगला पोहपी करता था। महावीर अपने तीन साथियों पूरन, संदीप व बंगाली पंडित के साथ भागने में सफल रहा। अभियुक्तों का पुलिस मुठभेड़, जान से मारने की कोशिश करना, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, व 13जी एक्ट में चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस महावीर की तलाश कर रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago