Categories: Crime

अपराध होने से पूर्व ही सपा नेता अपराधियों की पैरवी में जुट जाते हैं- रामअचल राजभर

सैदपुर। मोहम्मद इसराफील। पूरी दुनिया में एकमात्र सपा सरकार ही ऐसी सरकार होगी जिसके शासन में जनता के साथ-साथ उसकी खुद की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी इतने ज्यादा बेखौफ हो चुके हैं कि अब उन्हें राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी जैसी संस्था के डीएसपी को मारने में भी डर नहीं लग रहा है।

उक्त बातें गुरूवार को खानपुर के अमेंदा गांव में आयोजित राजभर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों के लिए यूपी अब इतना ज्यादा सेफ जोन बन चुका है कि डीएसपी की हत्या करने के लिए उन्होने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद को ही चुना। अपराध होने से पूर्व ही सपा नेता अपराधियों की पैरवी में जुट जाते हैं। जिसके कारण अपराध का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सुबह होते ही अखबारें हत्या, लूट और बलात्कार जैसी खबरों से पटी होती हैं। प्रभारी प्रत्याशी राजीव किरण ने कहा कि सरकारें जनहित के लिए बनाई जाती हैं जबकि ये सिर्फ अपनी और अपने कारिंदों के जेब भरने के लिए सत्ता में आएं हैं। जनता में सपाईयों का भय इस कदर है कि अगर किसी भी गाड़ी पर सपा का झंडा लगा है तो लोग उनके सामने आने भी डरते हैं। विशिष्‍ट अतिथि व जोनल कोआर्डिनेटर लक्ष्मीकांत चौधरी ने कहा कि राजभर समुदाय का सम्मान अगर किसी पार्टी में हो सकता है तो वो है बसपा। उन्‍होने कहा कि सपा से त्रस्त जनता भी अब उम्मीद भरी नजरों से बसपा की तरफ देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव परिणाम से सपा की जमानत जब्त कराने में जनता संकोच नहीं करेगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago