Categories: Crime

प्रेमी से फ़ोन पर करती थी बात, बहन और भाभी ने कूच दिया बट्टे से सर

गाज़ियाबाद। आशीष वाल्डेन। थाना साहिबाबाद पुलिस ने कल लाजपतनगर में एक महिला की हत्या करने के  आरोप में मृतक की भाभी व बहन को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि कल दिनांक 30 अप्रैल को थाना साहिबाबाद इलाके की लाजपतनगर कॉलोनी में पूनम नाम की एक महिला की सिल बट्टे से हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच शुरू की तो पता चला कि हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि खुद  उसकी भाभी सोनी व् उसकी बहन  अनीता थी ।

एस एच ओ हरिदयाल सिंह थाना साहिबाबाद के अनुसार पूनम तलाक शुदा थी और अब अपने भाई और भाभी के पास जी 132 बी फ़्लैट में लाजपतनगर में ही रह रही थी कल यानि 30 अप्रैल को पूनम फ़्लैट के बहार फोन पर बात कर रही थी जिस पर उसकी भाभी सोनी द्वारा एतराज किया गया और पूनम से पुछा कि क्या नीलू से बात कर रही हो बस इसी बात पर दोनों में कहा सुनी हो गयी और वह इस हद तक पहुँच गयी कि भाभी  सोनी और बहन अनीता ने पूनम के सर पर सिल बट्टे से वॉर किये जिसके कारन पूनम की मौत हो गयी थी पूनम की हत्या की रिपोर्ट पूनम की बहन के लड़के ने ही अपनी अपनी मामी और मौसी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में लिखाई थी क्योंकि उस लड़के का पालन पोषण पूनम ने ही किया था  जिसके आधार पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी और  पुलिस ने जाँच के बाद आज पूनम की भाभी सोनी और बहन  अनीता को दोषी मानते हुए  गिरफ्तार कर लिया है ।और वह सिल बट्टा भी बरामद कर लिया है जिससे पूनम को मौत के घाट उतारा गया था पुलिस द्वारा पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बताया कि पूनम अक्सर अपने प्रेमी नीलू से फोन पर बात करती थी जिसका विरोध ये घर वाले लगातार करते थे ।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ में वीआईपी कल्चर को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल, बोले भाजपा नेता ‘ममता बनर्जी का बयान आस्थाओ पर चोट

ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

1 day ago

रणवीर इलाहबदिया की गिरफ़्तारी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट ने रोक

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…

1 day ago

कल संभालेगे ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त का पद

तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…

1 day ago