Categories: Crime

मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड के 50 गांवों में सोलर साइकिल पेयजल संयंत्र स्थापित करने के दिये निर्देश

लखनऊ। नीलोफर बानो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए समाजवादी साइकिल पेयजल योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा एवं यांत्रिक ऊर्जा से संचालित संयंत्र स्थापित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि पहले चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 50 गांवों में ऐसे संयंत्र स्थापित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खण्ड के ग्राम कुरौनी में राज्य सरकार द्वारा स्थापित सोलर साइकिल पेयजल संयंत्र की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव सिंचाई को दिए। इसके अन्तर्गत बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 50 गांवों में तत्काल ऐसे संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस संयंत्र के संचालन हेतु विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता नहीं है। यह संयंत्र सौर ऊर्जा से संचालित है। साथ ही, सौर ऊर्जा न होने पर सूर्यास्त के बाद इस पम्प को साइकिल पैडल से पैडलिंग करके चलाया जा सकता है तथा संयंत्र में लगे अल्ट्रा फाइन फाइबर फिल्टर एवं क्लोरीनेटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होता रहता है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ जनपद के कुरौनी ग्राम में स्थापित किए गए इस संयंत्र से चैबीस घण्टे में लगभग 20 हजार लीटर शुद्ध पेयजल ग्रामवासियों को उपलब्ध हो रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago