कानपुर। मो. शरीफ और मनीष गुप्ता। हैलट हॉस्पिटल परिसर में कानपुर मंडल के आयुक्त मोहम्मद इफ्त्खारुद्दीन (IAS) की प्रेरणा से जल उप्योगार्थ शीतल जल मशीन की स्थापना,एसo केo पालीवाल निदेशक विनायक श्री-एन आर आई सिटी की ओर से दिनांक 16/05/16 को की गयी है ! आज 17/05 को आम जनता के लिये मोहम्मद इफ्त्खारुद्दीन (IAS)ने उदघाटन किया।
उदघाटन करने के पश्चात मोहम्मद इफ्त्खारुद्दीन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिकारी से लेकर रिक्शाचालक तक सभी को पानी बचाना चाहिये तथा जब भी कोई प्रोग्राम करे शादी समारोहों में गिलास भरकर किसी को पानी सर्व ना करे एक जग पानी भरकर और एक खाली गिलास आगे रख दें और कह दें जितना पानी पीना हो उतना ही गिलास में निकालें ! घर आदि जगहों पर भी ऐसा करने से शुद्ध पानी की बचत होगी। मीडिया के माध्यम से भी अपील करते हुए जनता को जागरूक होने के लिये कहा कि अगर एक लीटर पानी प्रतिदिन हर व्यक्ति बचाता है तो हमारे देश कि जनसंख्या 1अरब 30करोड़ है ! लगभग एक साल में 500 अरब लीटर पानी बचेगा ! उदघाटन के दौरान डाo नवनीत कुमार,डाo आरo सीo गुप्ता,नीरज श्रीवास्तव (समन्वयक)उच्चस्तरीय विकास मंत्री का आभार व्यक्त्त किया !